Amitabh Bachchan को Dadasaheb Phalke Award | वनइंडिया हिन्दी

2019-09-24 59

Amitabh Bachchan who entertained and inspired for 2 generations has been selected unanimously for DadaSahabPhalke award. Union minister of Information and Broadcast Prakash Javadekar tweeted the news and said My heartiest Congratulations to him.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इस बार का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अमिताभ बच्चन को बधाई दी और कहा कि अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से इस सम्मान के लिए चुना गया है।

#AmitabhBachchan #DadaSahabPhalkeaward #PrakashJavadekar